आईटीआई मैदान में 43.38 करोड़ की लागत से होने वाले स्टेडियम निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के आईटीआई मैदान में जल्द ही एक भव्य और अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण शुरू होने जा रहा है। लगभग तैतालिस करोड़ अड़तीस लाख चौदह हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम का गुरुवार को जिला पदाधिकारी (डीएम) विद्यानंद सिंह एवं डीडीसी आकाश चौधरी ने स्थल निरीक्षण किया।









यह स्टेडियम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए शिलान्यास का परिणाम है। राज्य सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के बाद से खेल सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि बिहार के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिल सके। स्टेडियम का निर्माण कुल 36,183.11 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। इसमें खेल मैदान के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए दौड़ने का ट्रैक भी बनाया जाएगा। मुख्य गेट आईटीआई रोड की तरफ होगा, जिसमें दो प्रवेश द्वार होंगे – एक प्रवेश हेतु और दूसरा निकास हेतु। परिसर में पर्याप्त पार्किंग सुविधा और शौचालय का भी प्रावधान किया गया है।





मल्टीपर्पस हॉल भी बनेगा
स्टेडियम कैंपस में लगभग 2,327 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एक दो मंजिला मल्टी पर्पस हॉल का भी निर्माण होगा। इस हॉल में इनडोर खेलों के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न गतिविधियों का भी संचालन किया जा सकेगा। स्थानीय खिलाड़ियों ने इस योजना का स्वागत किया है। उनका मानना है कि अब तक बक्सर में खिलाड़ियों के लिए कोई बड़ा खेल परिसर नहीं था, जिसके कारण प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही थीं। आधुनिक ट्रैक, खेल मैदान और मल्टीपर्पस हॉल उपलब्ध होने से यहां के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।

डीएम विद्यानंद सिंह ने कहा कि स्टेडियम निर्माण पूरा होने के बाद बक्सर जिले के खिलाड़ियों को न केवल खेल का बेहतर माहौल मिलेगा, बल्कि यहां खेलों के आयोजन से जिला खेल मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाएगा।
वीडियो देखें :

