इंट्रा कॉलेज खेलकूद-सह-सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग–2026” के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में इंट्रा कॉलेज खेलकूद-सह-सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग–2026” का संपन्न


न्यूज विजन। बक्सर
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में आयोजित इंट्रा कॉलेज खेलकूद-सह-सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग–2026” का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।इस गरिमामय अवसर की मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त निहारिका छबि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर सदर की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करते हैं तथा शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।उप विकास आयुक्त ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने, आत्मविश्वास एवं अनुशासन के साथ निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और समर्पण के साथ आगे बढ़ने वाले युवा ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं।
इस अवसर पर खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उप विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने आयोजन के दौरान गेम्स कोऑर्डिनेशन एवं प्रबंधन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई, उन्हें भी उनके सराहनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस पूरे आयोजन का सफल संचालन महाविद्यालय के गेम कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेश कुमार एवं मोहम्मद अहमद के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।





