किला मैदान में रंगों से नशे के खिलाफ संदेश, नशा मुक्ति रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन के नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं और महिलाओं ने कला के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को किया उजागर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा संचालित “नशा मुक्ति अभियान” के तहत शुक्रवार को ऐतिहासिक किला मैदान, बक्सर में नशा मुक्ति रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कला एवं रचनात्मकता के माध्यम से समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को नशा-मुक्त समाज के निर्माण से जोड़ना रहा।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। रंगोली में उकेरे गए संदेशों ने यह स्पष्ट किया कि नशा केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। कार्यक्रम के दौरान बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। इससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता है और पारिवारिक व सामाजिक ताना-बाना कमजोर होता है। ऐसे रचनात्मक एवं जनभागीदारी वाले कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान – रौशनी कुमारी, द्वितीय स्थान – ऋचा कुमारी, तृतीय स्थान – पलक कुमारी को प्रदान किया। वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशा-मुक्त जीवन अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया। फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आगे भी हरित रिबन वितरण, क्विज प्रतियोगिता, शपथ बोर्ड एवं पोस्टर अभियान जैसे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के निदेशक रामनारायण सहित राहुल जायसवाल, इंद्रजीत चौबे, शुभम कुमार, खुशी केशरी, विनोद कुमार, स्नेहा चौरसिया, अनिल कुमार एवं श्रेया कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
वीडियो देखें :





