अंतर्राज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का कल होगा भव्य आगाज, पटना व मुगलसराय के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच
अंतर्राज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए से से गया ऐतिहासिक किला मैदान


न्यूज विजन। बक्सर
20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए ऐतिहासिक किला मैदान सज धजकर तैयार हो गया है। रविवार को इस टूर्नामेंट का भव्य आगाज होगा। उद्घाटन मैच यूपी के मुगलसराय और बिहार की राजधानी पटना के बीच खेला जाएगा। सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैच का शुभारंभ प्रति दिन 11 बजे से होगा। प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश की कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
आयोजक समिति के सदस्य फरह अंसारी ने बताया कि आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पटना,मुगलसराय,दानापुर रेलवे, मोतिहारी वहीं ग्रुप बी में मुजफ्फरपुर, सतना (मध्य प्रदेश), गया और मेजबान फैज एकादश, बक्सर, की टीम को शामिल किया गया है।किला मैदान में क्रिकेट का रोमांचक मैच देखने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 11 जनवरी से होगा। आयोजक प्रतियोगिता को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गये हैं। टूर्नामेंट के लिए किला मैदान में पीच बनाया जा रहा है। मैदान को संवारने का भी कार्य अंतिम दौर में है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 17 जनवरी को होगा। आयोजन समिति के नियमतुल्लाह फरीदी ने बताया कि किला मैदान पीच निर्माण के बाद रोलर चलाकर मैदान को समतल करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का इंतजार शहर से लेकर गांव के लोगों को रहता है। वहीं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के से भी क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक मैच का गवाह बनते हैं।
प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इनामों की बरसात होगी। विजेता टीम को 1 लाख रुपए नकदी के साथ ट्राफी प्रदान किया जाएगा। वहीं, उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद और ट्राफी दी जाएगी। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बल्लेबाज के लिए भी आयोजन समिति की ओर से इनाम रखा गया है। मैच के दौरान हैट्रिक चौका, हैट्रिक विकेट, बेस्ट कैच आदि पर भी आयोजक ओर से नगदी इनाम दिया जाएगा।
आयोजन समिति में डॉ श्रवण तिवारी, फसीह आलम, रमेश गुप्ता, अखिलेश पांडेय, ओमजी यादव, संजय राय, इंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा वर्मा, ऋषिकेश त्रिपाठी, नंदू पांडेय, अरविंद चौबे उर्फ पप्पु चौबे, फसीह आलम, पिंटू सिंघानिया आदि शामिल हैं।





