CRIME

अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार 

मुफस्सिल थाना के चकरहंसी गांव में हुयी गिरफ्तारी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो लोगों को मुफसिल थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया।

 

इस सम्बन्ध में सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि  गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरहंसी गांव के अशोक सिंह के पुत्र मंटू सिंह एवं स्व. जय बहादुर सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार अपने घर में अवैध हथियार तथा कारतूस रखे हुए है तथा प्रकाश कुमार सिंह अवैध हथियार की सप्लाई भी करते है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी द्वारा एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की गई तथा विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मंटू सिंह के घर से एक दो नाली बंदूक तथा 10 जिन्दा कारतूस एवं 3 खाली खोखा बरामद किया गया तथा मंटू सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया। बरामद हथियार के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही प्राप्त हुआ और न ही कोई वैध कागजात दिखाये गये।

 

 

इसी क्रम में प्रकाश कुमार सिंह के घर से एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर उनके कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया जिसकी मैग्जीन में 5 जिन्दा कारतूस पाये गये संबंधित हथियार के बारे में पूछताछ करने पर इनके द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बरामद सभी हथियार एवं कारतूस के साथ दोनों व्यक्तियों को थाना पर लाया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 406/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से दो नाली बन्दूक एक, देशी पिस्टल एक एवं 15 कारतूस बरामद हुआ है।

छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी धीरज कुमार ने किया जबकि टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, एसआई विकास कुमार, रितिका, के अलावा मुफसिल और नगर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button