CRIME

करंट लगने से मासूम की मौत, गांव में मातम का माहौल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शनिवार की सुबह बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरुहा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया। आठ वर्षीय मासूम अंकुश कुमार, पिता मनोज यादव की मौत खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई।

 

ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह अंकुश शौच के लिए घर के पीछे स्थित खेत की ओर गया था। खेत में सब्जियों की सुरक्षा के लिए पहले से तार बिछाया गया था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। मासूम अनजाने में उसी तार के संपर्क में आ गया। करंट की चपेट में आते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुःख से बेहाल परिजनों ने गांव के ही भुटेल यादव, पिता भालू यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भुटेल यादव ने जानबूझकर अपने खेत में करंट प्रवाहित तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर मासूम अंकुश की जान चली गई। परिजनों का कहना है कि यह सीधी-सीधी लापरवाही और अपराध है, जिसके लिए दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

 

घटना की सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने खेतों में करंट बिछाने की इस खतरनाक प्रवृत्ति पर तीखी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रथा गांव-गांव में बढ़ती जा रही है, जो किसी भी समय बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर तत्काल रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

गांव में मातमी सन्नाटा

घटना के बाद पूरे बरुहा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मासूम की असमय मौत से परिजन बेहाल हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं, लेकिन हर किसी की आंखों में गुस्सा और बेबसी साफ झलक रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button