भारतीय थल सेना दिवस पर “तनिष्क” बक्सर में पूर्व सैनिक हुए सम्मानित


न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय थल सेना दिवस के पावन अवसर पर 15 जनवरी को शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित प्रतिष्ठित आभूषण शोरूम तनिष्क (Tanishq) में बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बक्सर जिला सैनिक संघ से जुड़े पूर्व सैनिकों एवं सेवारत जवानों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और मान-सम्मान को और बढ़ा दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूरे शोरूम परिसर में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। सैनिकों के सम्मान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को नमन किया। थल सेना दिवस के मौके पर तनिष्क बक्सर के बिजनेस एसोसिएट दीपक पाण्डेय ने भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय थल सेना का साहस, त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण हर देशवासी के लिए प्रेरणास्रोत है। हम गर्व के साथ सेना के जांबाज जवानों को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि तनिष्क हमेशा से समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा रहा है और सेना के जवानों के सम्मान में ऐसे आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे।
सैनिकों का शॉल देकर किया गया सम्मान
इस अवसर पर तनिष्क बक्सर के स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय ने सैनिकों द्वारा देश की रक्षा में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। उन्होंने बक्सर सैनिक संघ से आए सभी सदस्यों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित जीवन जी पा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान तनिष्क द्वारा सेना के जवानों के लिए चलाई जा रही Titan Shaurya Discount Scheme के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि कोई भी सेवारत या पूर्व सैनिक अपना सेना पहचान पत्र या कैंटीन कार्ड दिखाकर तनिष्क शोरूम में खरीदारी पर हमेशा 10% तक की विशेष छूट प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा Tanishq Rivaah Golden Advantage Plan के तहत मासिक किस्तों में ज्वेलरी खरीदने की सुविधा के साथ-साथ मेकिंग चार्ज में 50% तक की छूट तथा चुनिंदा ज्वेलरी पर अतिरिक्त आकर्षक लाभ जैसी सुविधाओं की जानकारी भी दी गई, जिसे लेकर उपस्थित सैनिकों एवं उनके परिजनों में खासा उत्साह देखा गया।
समाज और सेना के बीच सम्मान का सेतु
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं अतिथियों ने तनिष्क द्वारा किए गए इस सम्मानजनक आयोजन की सराहना की और इसे सेना व समाज के बीच सम्मान और विश्वास का मजबूत सेतु बताया। पूरे आयोजन के दौरान शोरूम परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और भारतीय थल सेना के शौर्य व बलिदान को याद करते हुए सभी ने गर्व की अनुभूति की।
वीडियो देखें :





