स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत विद्यालयों में तिरंगे का सम्मान, देशभक्ति से गूंजा माहौल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर और ग्रामीण अंचलों के संस्कृत विद्यालयों में तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चरित्रवन मोहल्ला स्थित त्रिदंडी देव आवासीय संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि शंकर पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।









ध्वजारोहण के उपरांत प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, वल्लभभाई पटेल और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर समेत अन्य वीर सपूतों ने देश की आज़ादी और एकता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरा वातावरण राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों से गूंज उठा।






इसी क्रम में, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डेहरिया गांव स्थित मुसमात रतना कुंवर संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष बेचू सिंह यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक मुखदेव राय समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में प्रधानाध्यापक राम बच्चन सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नारों से समारोह को और भी जीवंत बना दिया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर दोनों विद्यालयों में गहरी देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

