मुहर्रम पर्व के मद्देनजर डीएम एसपी ने की शांति समिति की बैठक
शांति समिति के सदस्यों ने दिया अपने अपने सुझाव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 6 जुलाई को मुहर्रम पर्व के दृष्टिगत मंगलवार को डीएम डॉ० विद्या नन्द सिंह एवं एसपी शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई। जिसमे उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।







जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए आगामी मुहर्रम, पर्व को शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व को देखते हुए पर्व से पहले सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित सभी रूट की सूची प्राप्त कर लेंगे तथा निर्धारित रूट के सभी मार्गों के लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराने को कहा गया।

आगामी पर्व के दृष्टिगत जिला अग्निशमन पदाधिकारी को सभी फायर टेंडर तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिन्ह्ति स्थलों पर अग्निशमन वाहन उपलब्ध करायेंगे। सिविल सर्जन बक्सर को सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर/ब्रह्मपुर/डुमरॉव द्वारा पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार/डुमराँव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

