पिता पुत्र ने मिलकर बनाई थी डेढ़ लाख रूपये की लूट की योजना
दिनारा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी ददन चौधरी है लूट की घटना का मुख्य सरगना, एक लाख लेकर अब तक है फरार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौली-हेठुआ गाँव के बीच बाइक सवार पांच अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर सोमवार को हुए डेढ़ लख्य के लूट की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था।








मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि बिजौली निवासी राज कुमार गुप्ता,पिता- कृष्णा साह सरेंजा स्थित स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे तभी उनसे लूट हो गई थी। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम ने तुरंत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देशी कट्टा,6 जिंदा कारतूस,2 मोटरसाइकिल और लुटे गए रुपये में से 50 हजार नगद बरामद किया गया. पूछताछ में इन चारों ने बताया कि ये लोग दिनारा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी ददन चौधरी के द्वारा बनाये गए प्लान पर इस वारदात को अंजाम देने पहुँचे थे। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सरगना बाप-बेटा है जो मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे। गिरफ्तार आरोपियों में ददन चौधरी का पुत्र रितेश कुमार, किशुनीपुर के अरुण कुमार सिन्हा के पुत्र आलोक कुमार उर्फ प्रीतम, नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के बिपिन चौधरी का पुत्र सहवाग कुमार और डालमिया नगर के श्याम कुमार यादव का पुत्र रवि कुमार यादव के नाम शामिल हैं, ये सभी रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।




