OTHERS

स्मृति शेष अमित मानसिंहका की जयंती पर 18 सितम्बर को मेगा रक्तदान शिविर

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
आगामी 18 सितम्बर (गुरुवार) को ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन दोनॉटिंग ब्लड बक्सर की ओर से स्व. अमित मानसिंहका की जयंती के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से मध्य लोहन्दी भवन, आर.एन. पथ, नगर परिषद के पीछे बक्सर में आयोजित होगा।

 

यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे “नेशनल वाइड मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” का हिस्सा है, जिसे “नेशनल वॉलंटियर ब्लड डोनेशन डे” के तहत आयोजित किया जा रहा है। ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका ने बताया कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के लिए भी अनेक स्वास्थ्य लाभ लेकर आता है। नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है। रक्तदान प्रक्रिया में रक्तदाता का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है। इसमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान और हीमोग्लोबिन स्तर की जांच के साथ-साथ एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, तथा सिफिलिस जैसी संक्रमणों की जांच भी शामिल है। ये सभी परीक्षण पूरी तरह निःशुल्क और आवश्यक होते हैं। सुमित ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साल में एक या दो बार रक्तदान करता है, तो उसके स्वास्थ्य की स्थिति का प्राथमिक आकलन अपने आप हो जाता है।

 

“शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा”

ब्लड बक्सर के सचिव प्रविव रंजन ने बताया कि एक यूनिट रक्त किसी की जान बचाने के लिए काफी होता है। इस संस्था द्वारा हर महीने रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” के तहत संस्था हर शुभ अवसर पर रक्तदान की नई परंपरा शुरू करने का प्रयास कर रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर किया जा सके।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा

ब्लड बक्सर के उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने जानकारी दी कि इच्छुक युवक-युवतियाँ इस मेगा रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं। कॉल करके पंजीकरण : 8804433322, ऑनलाइन लिंक से पंजीकरण या भारत सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आयोजन का संदेश

इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना है, बल्कि युवाओं को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से जोड़ना भी है। आयोजकों का कहना है कि “रक्तदान जीवनदान है” और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button