जरूरी खबर : पंचकोशी मेला पर प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट, शहर में चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन पर रोक
न्यूज़ विज़न। बक्सर
पंचकोशी मेला के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर रूट चार्ट जारी किया गया है। जिसमे बताया गया है की सभी प्रकार के बड़े वाहनों (ट्रक, ट्राली, ट्रैक्टर, एवं अन्य मालवाहक वाहन इत्यादि) का शहर की तरह परिचालन 24 नवम्बर को मध्य रात्रि 2 बजे से अगले रात्रि 12 बजे तक बंद रहेगा इस दर्मियान वाहन दानी कुटिया/अहिरौली मोड़ / हुकहाँ के पास रूकेंगे।
जिन मार्गों पर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा :
सुचना जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी निर्देश में नगर थाना चौक से रामरेखा घाट की तरफ पी.पी. रोड़ होते हुए मठिया मोहल्ला पुल तक सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। सिंडिकेट से यमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए नगर थाना चौक तक सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। नगर थाना चौक से नाथबाबा पुल तक सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। मुनीम चौक से यमुना चौक ठठेरी बाजार होते हुए नगर थाना चौक तक सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। सारीपुर पुल से मठिया मोहल्ला होते हुए शहर की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
वही सभी प्रकार के इमर्जेन्सी वाहन यथा एम्बुलेन्स, सरकारी वाहन तथा शव वाहन आदि के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का रूट चार्ट :-
* गोलंबर से बाईपास होते हुए ज्योति चौक आईटीआई रोड मठिया मोड़ दानी कुटिया की तरफ आवागमन हो सकेगा।
* ज्योति चौक से अंबेडकर चौक होते हुए मठिया मोड़ की तरफ आवागमन हो सकेगा।
* ज्योति चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए इटाढ़ी गुमटी की तरफ आवागमन हो सकेगा।
पार्किंग की व्यवस्था :-
सिंडिकेट के पास, ज्योति चौक से अंबेडकर चौक के बीच (टाउन हॉल के सामने) एवं आईटीआई मैदान में किया गया है।