नये साल के जश्न में डूबा रहा शहर, गंगा और ठोरा के संगम पर बीता साल का पहला दिन
शहरवासियों से गुलजार रहा शहर का पार्क, गंगा के तट और रेत पर लोगों ने की जमकर मौज मस्ती


न्यूज विजन। बक्सर
अहले सुबह से शहर का मिजाज कुछ कुछ अलग ही दिखा। हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर और नव वर्ष मंगलमय हो का स्वर गूंज रहा था। लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कह नये वर्ष पर बधाई दे रहे थे। शहर के प्रमुख मंदिरों में काफी भीड़ रही। मंदिरों में माथा टेक लोगों ने नये वर्ष के पहले दिन की शुरूआत की। हलांकि, बीती रात घड़ी की छोटी-बड़ी सुई 12 पर पहुंचते ही मोबाइल घनघनाने लगे। नव वर्ष पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। हर कोई अपने-अपने अंदाज में वर्ष 2025 को अलविदा और नये वर्ष के पहले दिन को सेलिब्रेट किया। युवाओं में तो गजब का उत्साह दिखा। देर शाम तक लोगों ने पार्क और गंगा के तट पर मस्ती की। होटल और रेस्टोरेंट में भी काफी भीड़ रही। वहीं सरकारी कार्यालय में भी अघोषित अवकाश का नजारा दिखा। ऐसा लग रहा था मानों पूरा शहर नये वर्ष के जश्न में डूब गया हो।
शहर के तीनमुहानी गंगा घाट यानी गंगा और ठोरा के संगम पर लोगों ने पिकनिक मनाया। दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ बढ़ते गई। नये साल के पहले दिन यहां पर लोगों ने एक से एक व्यंजन बनाए। कहीं लिट्टी-चोखा तो कहीं चिकेन और मटन की हांड़ी चूल्हा पर चढ़ा था। युवाओं का दल गीत और संगीत का आनंद लेते दिखा। म्यूजिक पर लोग थिरक रहे थे। बच्चे क्रिकेट और बैडमिंटन खेल रहे थे। लोगों ने नये साल को सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शहर के प्रमुख मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग पूजा अर्चना कर नया साल मंगल होने की कामना की। शहर के नाथ बाबा मंदिर, रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर, बाइपास रोड स्थित मां काली मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर बसे बक्सर शहर के लोगों ने यूपी के मंगला भवानी और गहमर स्थित कामख्या मंदिर में जाकर माता रानी के दर्शन किये।

नये साल का पहले दिन गंगा की लहरों पर नौका विहार का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। नाविकों की भी चांदी रही। लोग नाव से गंगा नदी में सैर सपाटा कर मस्ती की। नाथ बाबा घाट किनारे दर्जनों नाव लगी थी। नाथ बाबा मंदिर के बाहर भी लोगों की खासी भीड़ थी। लोग नव वर्ष के सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेते दिखे। युवाओं और युवतियां टोली बनाकर जमकर मस्ती करते हुए दिखी।

शहर के पार्कों में लोगों ने जमकर मस्ती की। छोटे-छोटे बच्चों ने झुला और फिसलन पट्टी पर धमाल मचाया। शहर के स्टेशन रोड स्थित बाल उद्यान पार्क में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही। लोग अपने परिवार के साथ वहां पहुंच रहे थे। बैलून, बांसुरी, चिप्स आदि की खूब बिक्री हुई। सबसे अधिक भीड़ कवलदह पोखर पार्क में दिखी। लोगों ने तालाब में खुद से बोट चलाकर नौका विहार का आनंद उठाया। वन विभाग के नीतीश कुमार ने बताया कि 4544 लोग पार्क में प्रवेश किए और 338 लोगों ने नौका विहार का आनंद उठाएं।
वीडियो देखें :





