CRIME

स्मार्ट फोन में अवैध हथियार के वीडियो रखना युवक को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार 

मुफसिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया के अमन पांडेय हुआ गिरफ्तार, पांडेयपट्टी का अंकुर राय हुआ फरार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

अवैध हथियार के साथ मुफसिल थाना पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस सम्बन्ध में सदर डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

 

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुदास मठिया निवासी अमन कु० पाण्डेय पिता चन्दन पाण्डेय अपने पास अवैध हथियार रखा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी शुभम आर्य द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीक एवं साक्ष्यों तथा सूचनाओं का संकलन करते हुए इटाढ़ी गुमटी के पास से एक युवक को हिरासत में लिया गया तथा विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक स्मार्टफोन प्राप्त हुआ जिसमें एक वीडियो से पता चला कि उसके पास एक देसी पिस्टल है पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि हथियार उसके दलान पर है जो कि उसे अंकित राय पिता रामेश्वर राय सा० पाण्डेयट्टी से मिला है।

 

युवक द्वारा बताये गये पते पर पहुँच कर उसके दलान की विधिवत तलाशी ली गई जहाँ बीना मैगजीन का एक देशी पिस्टल बरामद किया गया तथा मैगजीन के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि मैग्जीन अंकित राय के पास है। बरामद हथियार के कागजात मांगे जाने पर कोई वैध कागजात प्राप्त नहीं हुआ न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया तदोपरांत अमन पाण्डेय को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 149/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एक अंकित राय की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तारी के दौरान टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर धीरज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, रविकांत कुमार डी०आई०यू० बक्सर एवं टीम, चन्दन कुमार के साथ सशस्त्र बल मुफस्सिल थाना शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button