आईईएसएम की मासिक मीटिंग में केशोपुर के लेफ्टिनेंट संदीप मिश्रा को किया गया सम्मानित
गरीबी में पैदा लेना गलत नहीं है गरीबी में जीना गलत है, अगर दिल में कुछ करने की जज्बा और जुनून हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है : संदीप मिश्रा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को आईईएसएम बक्सर की मासिक मीटिंग चेयरमैन डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय एवम जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। जिला के हर क्षेत्र से लगभग 200 पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए। केशोपुर ग्राम निवासी संदीप मिश्रा जो नौ सेना में सिपाही पद पर भर्ती थे परन्तु अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नौ सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन लिए। आईईएसएम बक्सर के सभी सैनिकों एवं उनके गाँव में खुशियों की लहर है।
उन्हें मेजर पी के पाण्डेय एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर संदीप मिश्रा को सम्मानित किया गया गया। मेजर पी के पाण्डेय और पुरी टीम ने संदीप मिश्रा जी को बहुत बहुत बधाईया दी। उन्होंने अपने को सम्मानित पाकर संगठन के कार्यों की काफी सराहना की। और कहा कि गरीबी में पैदा लेना गलत नहीं है गरीबी में जीना गलत है। अगर दिल में कुछ करने की जज्बा और जुनून हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उन्होंने बक्सर वासियों के लिए सन्देश दिया की बच्चों पर दबाव न बनाएं बल्कि उन्हें कुछ बनने के लिए समय दें। राजपुर ग्राम निवासी लेफ्टिनेंट जनार्दन पांडेय द्वारा अपने बेटे को मेडिकल लाइन में न्यूरोलॉजिस्ट बनने पर सभी सैनिकों को नाश्ता कराया तथा उन्हें भी डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय साहब और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया।
नायब सूबेदार श्रीकांत यादव साहब अपने 301070 तीन लाख एक हजार सत्तर रुपए एरियर मिलने पर 5000 रुपये संगठन के विकास हेतु दिए। जिन्हे अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। नायब सूबेदार अमरेंद्र मिश्रा द्वारा संगठन के लिए 10 कुर्सियां प्रदान की गई उन्हें भी अंग वस्त्र और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं पर विशेष चर्चा की गई। मीटिंग में तालियों की गड़ गाड़हट तब हुई जब मेजर पी के पाण्डेय साहब ने बताया की हमारे द्वारा सैनिक स्कुल का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है तथा उसमे नामांकन भी प्रारम्भ है मगर पढ़ाई 2027 से प्रारम्भ होगी। स्कुल बैगलेश होगा और सारी सुबिधाए उपलब्ध होगी। परीक्षा के आधार पर 25 प्रतिशत छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया की पीसीडीए अधिकारी मनोज कुमार सिंह साहब और लेफ्टिनेंट कामेश्वर पाण्डेय ने रक्षा मंत्री माननीय राज नाथ सिंह एवम सीजीडीए विश्वजीत सिंह साहब से मिलकर सैनिकों के लिए दिए जा रहे बेजोड़ सुबिधाओं पर बक्सर में सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किए जिस पर दोनों महान अधिकारिओं द्वारा सकारात्मक जवाब मिला जिसे सुनकर सभी सैनिकों ने तालियों की गड़ गाड़ाहट से उन्हें धन्यबाद दिए तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साहब जिंदाबाद, सी जी डी ए माननीय श्री विश्वजीत सिंह साहब जिन्दाबाद के जयघोष से सारा वातावरण गूंजयमान कर दिए। साथ ही साथ बक्सर के सैनिकों के हर वेलफेयर और लगभग नौ करोड़ रूपये पेंशन और एरियर दिलाने पर उनके कार्यों की काफी सराहना की और उनका जायघोष से सारा वातावरण गूंजयमान कर दिए। महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह द्वारा सभी सैनिकों से कहा गया की प्रति सैनिक अपने से पांच सैनिकों को जोड़ेगा तथा साइबर सिक्योरिटी का सदैव ख्याल रखेंगे। उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा ने बताया की अपने सभी डाक्यूमेंट का मिलान कर ले अगर कोई बदलाव हो तो शीघ्र ठीक करा लें।

डुमराँव अनुमंडल के कसिया ग्राम निवासी नायब सूबेदार द्वारिका प्रसाद साहब के स्वर्गवास पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। दस सैनिकों ने आई ई एस एम बक्सर की सदस्यता ग्रहण की। अंत में राष्ट्रगान गाया गया और सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय द्वारा मीटिंग समाप्ति की घोषणा कर दी गई। मौके पर कार्यकारी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, उप सभापति सूबेदार मेजर द्वारिका पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन सूबेदार अलख नारायण श्रीवास्तव, सीता राम साहू, सूबेदार जयनेन्द्र सिंह, कैप्टन आर सी पाल, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, उप कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,सूबेदार योगेंद्र सिंह, सूबेदार मनोरंजन तिवारी, सूबेदार सतीश सिंह, संयोजक राम नाथ सिंह,मोहन मुरारी पाण्डेय, राजेंद्र चौबे, अशोक उपाध्याय सूबेदार ईश्वर दयाल सिंह, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, अम्बिका राय, लेफ्टिनेंट रमेश प्रसाद सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, लेफ्टिनेंट जनार्दन तकनिकी ऑफिसर धनंजय दुबे,सूबेदार द्वारिका सिंह, सूबेदार भरत मिश्रा,एल बी राय, मिडिया प्रभारी गणेश सिंह, सूबेदार सुदामा प्रसाद, जग नारायण साहू, श्री राम सिंह,राम इकबाल सिंह, एच एन सिंह, श्री किशुन लाल, हाकिम प्रसाद, वीरांगना रिंकी देवी, कालावती देवी, माया देवी, सुशीला देवी एवम सैकड़ो पूर्व सैनिक मौजूद रहे।





