आईईएसएम बक्सर के सराहनीय कार्यों को देखते हुए जनरल सतवीर सिंह ने कार्यालय के लिए भेजा कंप्यूटर



न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को आईईएसएम बक्सर के कार्यकारिणी कमेटी की स्पेशल बैठक सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के जनरल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कामेश्वर पांडेय उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को आई ई एस एम बक्सर के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंट, फोटो और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया।








जनरल सतवीर सिंह द्वारा आई ई एस एम बक्सर को इनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए कार्यालय के लिए कंप्यूटर देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सैनिकों को बताया कि आई ई एस एम बक्सर देस स्तर पर कार्य कर रहा है और इससे आई ई एस एम भी गौरवान्वित हो रहा है। जनरल साहब ने अपने संबोधन में बताया कि ऐसे ही सैनिक एकता का परिचय देते हुए मिसाल कायम करते रहना है। हम आपकी हर मांगों को समय समय पर पूरा करते रहेंगे। सभा में उपस्थित सभी सैनिकों ने जनरल सतबीर सिंह साहब और लेफ्टिनेंट कामेश्वर पाण्डेय को पुरस्कार रूप में कंप्यूटर भेट करने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिए।




जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे ने जनरल साहब को बिहार सरकार से अपनी पुरानी मांगों से अवगत कराते हुए बताया कि अभी तक 50 डिसमिल जमीन कैंटीन, सोल्जर बोर्ड, ई सी एच एस एस, और सैनिक आरामगृह के लिए नहीं मिली जिस पर उन्होंने पुनः अपनी तरफ से भी सरकार को पत्र लिखने को कहा। जनरल साहब ने आई ई एस एम की उपलब्धियों एवं चल रहे सुप्रीम कोर्ट में केश पर विस्तृत जानकारियां दी । जनरल सेक्रेटरी साहब ने भी अपने को सम्मानित पाकर सैनिकों को बहुत बहुत धनबाद दिए तथा आई ई एस एम द्वारा चल रहे सैनिकों की मांगों को विस्तृत रूप में समझाया। अंत में सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय ने मीटिंग समाप्ति की घोषणा कर दी।
मौके पर उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा, महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, उप सभापति सूबेदार मेजर द्वारिका पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, कैप्टन अशोक उपाध्याय संयोजक राम नाथ सिंह, उप संयोजक सूबेदार भरत मिश्रा, उप संयोजक काशी नाथ उपाध्याय, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, सूबेदार सुदामा प्रसाद, इटाढी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, तकनीकी ऑफिसर धनंजय दुबे, सूबेदार एल बी राय, सूबेदार राजेंद्र चौबे, पी एन राय, नायब स्कूल जग नारायण साहू, सूबेदार राम इकबाल सिंह, हवलदार मुरली मनोहर पाण्डेय, नायब सूबेदार श्री किशन लाल, हवलदार राधा मोहन राय नायब सूबेदार, श्रीराम यादव एवं अन्य सैनिक सदस्य ।
वीडियो देखें :

