आईईएसएम बक्सर ने मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मुवमेंट, बक्सर क़े निदेशक डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह सैनिक कार्यालय माँ मुंडेश्वरी अस्पताल में बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिसका मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। जिला के हर क्षेत्र तथा उत्तर प्रदेश से भी लगभग 600 पूर्व सैनिकों एवम 200 वीरांगनाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विशिष्ठ अतिथि पीसीडीए अधिकारी मनोज कुमार सिंह थे और मुख्य अतिथि बक्सर डीएसपी गौरव पाण्डेय, डाक्टर सी एम सिंह, प्रतिष्ठित समाजसेवी वर्षा पाण्डेय, डाक्टर बी के सिंह, सदर थाना प्रभारी मनोज सिंह, राजनेता संजय सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, रेड क्रास सचिव डाक्टर श्रवण तिवारी, समाजसेवी राजेश यादव, साबित रोहतासवी, त्रिलोकी मिश्रा और मनोज उपाध्याय रहे।
डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय साहब और अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने समारोह में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों, वीरांगनाओं एवं जाबाज सैनिकों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाइयाँ दी। कार्यक्रम में मिडिया बंधुओं ने भी अपनी गर्मजोशी के साथ इस समारोह में चार चाँद लगा दिए। सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। बक्सर डीएसपी गौरव पाण्डेय ने सैनिकों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाइयाँ दी, तथा सैनिकों की एकता और कार्यों की काफी सराहना करते हुए किसी भी तरह की समस्या होने पर शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिए। पीसीडीए अधिकारी मनोज सिंह ने बताया की किसी पीसीडीए साहब आना चाहते थे परन्तु किसी खास कारण वश नहीं आ पाए परन्तु आईईएसएम बक्सर की आग्रह पर मुझे भेजा है तथा उन्होंने कहा है की वहां जाकर बताना की हमलोग बहुत भाग्यशाली हैँ कि भगवान ने हमलोगों को भूत पूर्व सैनिकों एवम वीर नारियों को सेवा करने का मौका दिया है। बक्सर जिला ही नहीं भारत क़े सभी पूर्व सैनिकों एवम वीरांगनाओ कि पेंशन सम्बंधित कोई भी समस्याएं अगर हो तो हमारे कार्यालय से संपर्क करें। उसका निदान नियमानुसार शीघ्र किया जाएगा और 77 वां गणतंत्र दिवस क़े अवसर पर पीसीडीए क़े सभी अधिकारीयों एवं ककर्मचारियों कि तरह से हार्दिक शुभकामनायें दी हैं और बुलाने क़े लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिए है। उन्हें बक्सर आईईएसएम क़े तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मनोज सिंह साहब ने सैनिकों को अपने मधुर वाणी एवम देश भक्ति गानो से मन्त्र मुग्ध कर दिए। सभी सैनिकों ने सीजीडीए विश्वजीत सहाय, पी सी डी ए प्रधान नियंत्रक कवलजीत सिंह, पी सी डी क़े सभी अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण की जय घोष से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिए।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा वीर नारियों को सम्मानित किया गया। अंत में सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय द्वारा मीटिंग समाप्ति की घोषणा कर गई।
वीडियो देखें :





