I GLAM द्वारा बक्सर में आयोजित हुआ 11 वां मिस, मिस्टर और मिसेज़ बिहार 2025 के लिए भव्य ऑडिशन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
फैशन और सामाजिक सशक्तिकरण को समर्पित प्रतिष्ठित मंच आई ग्लैम ने बिहार में अपने 11 गौरवशाली वर्षों की सफलता के उपलक्ष्य में मिस, मिस्टर और मिसेज़ बिहार 2025 के लिए बक्सर के सिंडिकेट स्थित इवारा सलोन एंड एकेडमी में एक भव्य ऑडिशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रीति एवं संजय साह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जिले के लगभग 30 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।








इस मौके पर आई ग्लैम मिसेज़ टॉप मॉडल बंगाल 2025 अंजलि शाह एवं फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर देवजन्नी मित्रा बतौर जज उपस्थित रहीं। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों का आत्मविश्वास, प्रतिभा और संचार कौशल जैसे मापदंडों पर गहन मूल्यांकन किया गया। अंजलि शाह ने बताया कि आई ग्लैम का उद्देश्य सिर्फ मॉडलिंग प्रतियोगिता नहीं बल्कि प्रतिभाओं को सशक्त मंच देना और उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना है। इस बार के ऑडिशन में भी हमें ऐसी ही प्रतिभाएं देखने को मिलीं।




गहन चयन प्रक्रिया के उपरांत कुल 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे। चयनित प्रतिभागी में मिस श्रेणी में काव्या दुबे, प्रज्ञा मिश्रा, दिव्या कुमारी के आलावा मिसेज श्रेणी में सुमन सिंह, ब्यूटी तिवारी एवं मिस्टर श्रेणी में हर्ष कुमार का चयन हुआ। IGLAM की फाउंडर देवजन्नी मित्रा ने कहा कि हमारा मकसद मॉडलिंग की दुनिया में बिहार के उभरते चेहरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। यह मंच सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी का भी प्रतीक है। IGLAM ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

