CRIME

पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

मृतका की पहचान केशवपुर गांव निवासी चंदन खरवार की पत्नी सुगी देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुगी देवी कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के कारण मानसिक तनाव में थी। सोमवार की शाम उसने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देखा तो चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तिलक राय हाता ओपी की थानाध्यक्ष पूजा कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसर गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। गांव के लोग भी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button