भारत विकास परिषद ने ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम कर, दिया समाज को गुरुकुल परम्परा का संदेश
विद्यालय के भैया बहनों ने अपने गुरुजनों को तिलक लगा आरती उतारी तथा उनके चरण भी पखारे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत विकास परिषद के तत्वाधान में नगर के सिविल लाइन सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में शिक्षण के क्षेत्र में प्राचीन गुरुकुल की “गुरु शिष्य परंपरा” को पुनर्स्थापित करते हुए विद्यालय के ग्यारह शिक्षकों क्रमशः आचार्य बिमल कुमार पांडेय, राममूर्ति कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, नरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश कुमार, कुणाल कुमार; आचार्या सुमन कुमारी, आराधना, इंदु सिंह, सुमन कुमारी, संजू कुमारी, शिवानी कुमारी व ग्यारह छात्र छात्राओं को क्रमशः प्रिया कुमारी, रोहित कुमार, सनाया सोनी, अंश राज, मानवी कुमारी, भव्या सिंह, अनन्या ओझा, सौम्या पाठक, आशा दुबे, आस्था पांडेय, रिद्धि राय को सत्र 2024- 25 के लिए चयनित कर सम्मानित किया। भैया बहनों ने अपने गुरुजनों को तिलक लगा आरती उतारी तथा उनके चरण भी पखारे।








कार्यक्रम का उद्घाटन भारत विकास परिषद सह विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, लायनेस क्लब की पूर्व अध्यक्षा सुधा अग्रवाल, विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार, नीलम देवी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। डॉक्टर अग्रवाल ने छात्र छात्राओं व शिक्षकों में असीम ऊर्जा व उत्साह का संचार करने के लिए इस कार्यक्रम को अति महत्वपूर्ण बताया। वहीं विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार ने भारत विकास परिषद के इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माण करते हैं। शिक्षकों का जोश व संकल्प राष्ट्र को नई दिशा दे सकता है।



इसके अतिरिक्त विद्यालय के सामाजिक कार्यों, मॉडल तथा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द के लिए विशेष कार्य व शैक्षणिक क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालक मंजू तिवारी ने किया। कार्यक्रम में भारतीय विकाश के कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र त्रिपाठी तथा विद्या मंदिर अहिरौली के प्रधानाचार्य रामजी सिन्हा समेत समाज व समिति के कई गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रही।
वीडियो देखें :

