OTHERS

दो मासूम बेटों के सामने पति ने पत्नी का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, वारदात से थर्राया रंगिया

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

असम के रंगिया में 2 जुलाई की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय गांव के रहने वाले और रंगिया डिवीजन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत राहुल कुमार सिंह ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर डाली वो भी अपने ही मासूम बच्चों के सामने। खून से लथपथ फर्श, बच्चों की चीखें और पति के चेहरे पर बर्बरता… इस पूरे मंज़र ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

 

मासूम बच्चों के सामने पति की हैवानियत
जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार सिंह ने पहले पत्नी अंजनी के सिर को दीवार पर कई बार पटका। वह जब ज़मीन पर लहूलुहान गिर गई, तो भी राहुल का हैवान दिल नहीं पसीजा। उसने रसोई से चाकू उठाया और मासूम बेटों की आंखों के सामने ही अंजनी का गला रेत डाला। मासूम बच्चे सदमे में चीख भी न सके क्योंकि दरिंदे ने उन्हें धमकाया “अगर किसी को बताया या चिल्लाए, तो तुम लोगों को भी ऐसे ही मार डालूंगा।”

 

शादी के बाद ही रिश्तों में कड़वाहट

राहुल और अंजनी की शादी 2019 में हुई थी। राहुल कोरानसराय निवासी स्व. मुक्ति नारायण सिंह का बेटा है जबकि अंजनी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करमहरी गांव की रहने वाली थी। शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्तों में दरारें पड़ने लगीं। अंजनी के मायके वालों का आरोप है कि राहुल स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग को लेकर अंजनी को लगातार प्रताड़ित करता था। हालात तब और बिगड़ गए जब अंजनी को राहुल के अपनी ही एक महिला स्टेशन मास्टर से अवैध संबंधों का शक हुआ। इसका विरोध करने पर राहुल मारपीट पर उतर आया। अंजनी ने इसकी शिकायत पहले ही बक्सर महिला थाना में कर रखी थी, लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर मामला शांत हो गया और दोनों असम के रंगिया चले गए। मगर राहुल की आदतें नहीं बदलीं।

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

वारदात के बाद राहुल मासूम बेटों को धमकाकर मौके से फरार हो गया। उधर खून से लथपथ अंजनी को देखकर मकान मालिक ने फौरन रंगिया थाने को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का नज़ारा देखकर वह भी सन्न रह गई। हर तरफ खून फैला था और बच्चे सदमे में कांप रहे थे।

मायके वालों का आरोप : सोची-समझी साजिश

घटना की जानकारी मिलते ही अंजनी के मामा रामाशीष सिंह असम पहुंचे। उन्होंने रंगिया टाउन थाने में राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और आरोप लगाया कि राहुल ने सोची-समझी साजिश के तहत यह वारदात अंजाम दी है। राहुल घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश डालनी शुरू कर दी है। रंगिया पुलिस ने उसके फोटो और विवरण सभी चेक पोस्ट और रेलवे स्टेशनों पर भेज दिए हैं।

गांव में पसरा मातम

घटना की खबर जैसे ही अंजनी के गांव करमहरी और राहुल के गांव कोरानसराय पहुंची, दोनों गांवों में कोहराम मच गया। अंजनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम बेटों की हालत देख हर किसी का दिल पसीज रहा है। वही रंगिया पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को भी राहुल के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत रंगिया टाउन थाना को सूचना दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button