पति परदेश, विवाहिता ने फंदे से लटक की आत्महत्या
सास व चार पुत्रों के साथ गांव में रहती थी मृतका, एफएसएल की टीम करेगी जांच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौंधा गांव में गुरुवार की देर शाम लगभग आठ बजे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच, मामले की जांच शुरू कर दी। महिला ने आत्महत्या क्यों की यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जो मामले की जांच करेगी।








धनसोई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसौंधा गांव के राजू सिंह की पत्नी कश्मीरा देवी सास और बच्चों के साथ गांव में रहतीं थीं। राजू कहीं दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। गुरुवार की शाम काश्मीरा ने पंखे के फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद जब बच्चों ने देखा तो हल्ला किए। हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे तो घटना देख पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतका अपनी सास व 13 वर्ष की एक पुत्री व 8 तथा 7 वर्ष के दो पुत्रों के साथ घर पर थी।
थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कश्मीरा की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व राजू सिंह से हुई थी। राजू सिंह के छोटे भाई भी सपरिवार बाहर ही रहते हैं। ऐसे में गांव पर कश्मीरा अपनी सास और बच्चों के साथ ही रहती थी। उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम के जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की जांच की जाएगी।




