मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के स्थापना दिवस पर किया गया पौधा वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर की स्थापना दिवस धूमधाम से शहर के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल परिसर में मनाई गई। स्थापना दिवस समारोह में पौधे वितरण कर एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ गोल्डन कार्ड भी मरीज को दिए गए।








डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय हर क्षेत्र में न्याय का कार्य कर रही है। इस उल्टे युग, में शिक्षा की बहुत कमी है महाविद्यालय कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज की सख्त जरूरत है। 5 किलो अनाज से गरीबों का पेट नहीं भरता, बल्कि उनके लिए नौकरी की जरूरत है। ऐसे में व्यावसायिक क्षेत्र को बढ़ावा देना होगा। गरीबों के हक की लड़ाई लड़नी होगी । उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़नी होगी। आने वाले युग में या इस युग में वृद्ध आश्रम में है और बच्चे विदेश में इसे सुधारने की जरूरत है। ऐसे बहुत सारे मंचों पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद आलम को सम्मानित किया जा चुका है पौधा लगाओ अभियान में 50 पौधा वितरण किया गया।




मौके पर रिजवाना, पंकज, हर्षित, राजेश यादव, राम बिहारी, अनिया प्रिय, विजय नारायण, प्यारे लाल, कन्हैया ठाकुर, सिया, विशाल कुमार, सोनू, सुनील, आनंद कुमार, कर्मुद्दीन मीणा, रमाशंकर, मृत्युंजय, शाहजहां, अरविंद कुमार, इम्तियाज अंसारी, विकास ठाकुर, अरुण कुमार, रौशन आदि मौजूद रहे।

