एचपीवी टीकाकरण, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल : प्रिंस सिंह
आदर्श शिशु मध्य विद्यालय, बाईपास रोड में HPV टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को मिला लाभ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के आदर्श शिशु मध्य विद्यालय, बाईपास रोड, शहरी क्षेत्र बक्सर में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर द्वारा एक दिवसीय एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एचपीवी टीका देना एवं बालिकाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य का मूल्यांकन करना था।






शिविर में SMC यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालय प्रशासन की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से BCM/स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह, प्रधानाचार्या वंदना कुमारी, नोडल शिक्षक दीपक कुमार, BMC यूनिसेफ, CHO रौशनी, ANM गीता कुमारी, RBSK टीम, डाटा ऑपरेटर, एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान कुल दर्जनों बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें एचपीवी का टीका प्रदान किया गया। शिविर में चिकित्सीय सलाह के साथ-साथ साफ-सफाई, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता और टीकाकरण के लाभों पर भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।


स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह ने बताया कि एचपीवी टीकाकरण, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल है और इसका उद्देश्य बालिकाओं को बचपन में ही इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं यूनिसेफ टीम के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। प्रधानाचार्या वंदना कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया और कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उनके अभिभावकों को भी जागरूक करते हैं। उन्होंने विद्यालय में भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में टीका प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रमाणपत्र और पोषण संबंधी पैंफलेट भी वितरित किए गए। यह शिविर स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय से बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ।

