OTHERS

HOPC सम्मान समारोह में ब्लड बक्सर के रवि रंजन पांडे सम्मानित

निःस्वार्थ सेवा का सम्मान, ब्लड बक्सर परिवार को मिली बड़ी पहचान 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शनिवार को दाउदनगर में आयोजित HOPC सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ब्लड बक्सर के सक्रिय सदस्य रवि रंजन पांडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रवि जी की निःस्वार्थ सेवाओं को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। वे न केवल स्वयं हर तीन महीने पर नियमित रूप से रक्तदान करते हैं, बल्कि अपने प्रयासों से दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। यही नहीं, ब्लड बक्सर परिवार रक्तदान के साथ-साथ लापता लोगों की खोज में भी लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसमें रवि जी का योगदान अत्यंत सराहनीय है।

 

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि पूरे ब्लड बक्सर परिवार की निःस्वार्थ सेवाओं का प्रतीक है। समाज में इंसानियत और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना ही इस संस्था की असली ताक़त है। ब्लड बक्सर का संदेश भी लोगों के बीच गूंजा  :-
** “बचाए किसी की जान, चलिए करें रक्तदान।”
** “आपके खून का एक अंश बचाए किसी का वंश।”
** “दिया रक्त न व्यर्थ जाएगा, एक न एक दिन जरूर काम आएगा।”
** “जात-पात से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म निभाएँ।”
** “रक्तदान करें, किसी को नया जीवन दें।”

 

समारोह में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि समाज में रक्तदान जागरूकता को और अधिक फैलाया जाएगा तथा हर व्यक्ति को इसमें सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अंत में ब्लड बक्सर परिवार की ओर से यह आह्वान किया गया। “रक्तदान ही है महादान – आइए, ज़िंदगी बाँटें, उम्मीद जगाएँ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button