हुकहा में नेटुआ वीर बाबा के प्रांगण में अखंड हरिकीर्तन का भव्य समापन, हजारों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
सामाजिक समरसता और सेवा की मिसाल बने सत्येन्द्र यादव, सांसद-सहित कई जनप्रतिनिधियों ने किया सहयोग


न्यूज़ विज़न। बक्सर
इटाढ़ी रोड, हुकहां स्थित नेटुआ वीर बाबा के प्रांगण में आयोजित भव्य अखंड हरिकीर्तन का समापन सोमवार को श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता के अद्भुत संगम के साथ संपन्न हुआ। हरिकीर्तन की पूर्णाहुति से पूर्व प्रखर युवा समाजसेवी सत्येन्द्र यादव उर्फ घुरभारी यादव के नेतृत्व में जिले के हजारों गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस पुनीत कार्य में बक्सर लोकसभा के सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक विश्वनाथ राम, राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने का यह कार्य मानवता और सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। कार्यक्रम के उपरांत हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। आयोजन स्थल पर भक्ति, सेवा और सामाजिक एकता की अनूठी छवि देखने को मिली।
मौके पर हरेन्द्र सिंह, दीपक यादव, छात्र नेता तुषार विजेता, पूर्व चेयरमैन अक्षयवर यादव, चौसा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव, दिनारा प्रखंड प्रमुख मुन्ना यादव, पूर्व मुखिया इंद्रदेव यादव, विद्वान शिक्षक ललन सिंह, सुरेश यादव, संदीप यादव, सरोज यादव, राज यादव, नीतीश, लालू, भुट्टू खां, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वीडियो देखें :





