होमगार्ड जवानों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को होमगार्ड कार्यालय परिसर में बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ की ओर से 21 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी ने की।









धरना में शामिल जवानों ने कहा कि होली, दिवाली, दशहरा, छठ जैसे पर्व-त्योहारों में हम सभी अपनी सेवाएं तत्परता से देते हैं, लेकिन इसके बावजूद बिहार सरकार हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने मांग उठाई कि “समान कार्य का समान वेतन” हमें भी मिलना चाहिए। धरना कार्यक्रम में संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, अजित कुमार सिंह, रमेश सिंह, स्वामीनाथ राय, चंद्रदीप सिंह, भोला सिंह समेत सैकड़ों महिला एवं पुरुष जवान शामिल हुए।





वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सभी जवान हथियार और गोली जमा कर पटना में बड़े पैमाने पर धरना देंगे।
वीडियो देखें :

