होली मिलन समारोह में जमकर झूमे रोटरी पदाधिकारी व सदस्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के सिविल लाइन स्थित रोटरी सहली भवन के सभागार में रोटरी क्लब द्वारा होली मिलन समाराेह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीएम सिंह ने सभी लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर किया। उन्होंने सभी लोगों को हाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्योहार है। उन्होंने कहा कि रोटरी हमेशा समाज सेवा में अग्रीणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सभी लोग खुशी-खुशी मनाएं। होली को यादगार त्योहार बनाएं।








उद्घाटन के बाद रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को एक से बढ़कर उपाधियों से नवाजा गया जिसमे कोई गृहमंत्री, पियक्क्ड़, 420, बउराह, मउगा आदि उपाधि शामिल रहा । वही होली गीतों पर रोटरी के सदस्य जमकर थिरके। रोटरी सहेली भवन में सभी सदस्यों ने एक दूसरों को अबीर-गुलाल लगाया। वहीं बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर रोटरी क्लब के टीएन चौबे, डॉ रमेश सिंह, मनीष पांडेय, मनोज कुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, ज्योति जोशी, राजेश केसरी, डॉ दिलशाद आलम, मंजेश केसरी, कुमार गणेश, बबलू वर्मा, परशुराम वर्मा, कुमार सागर, कृष्णानंद सिंह टुन्नु, विवेक कुमार, आशीष गुप्ता, अरुण सिंह, रवि निर्मल, प्रभुनाथ, अनिल जायसवाल, साहिल, सुमित मानसिंहका, अमरनाथ, नरेश पोद्दार, शीवधार तिवारी, गोपाल केसरी आदि मौजूद थे।




