होली के दिन नाबालिक के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का प्रयास
एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार, जिले के बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बासुदेवा थाना क्षेत्र में होली के दिन नाबालिग से गैंग रेप के बाद हत्या के प्रयास करने के आरोपी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी के गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।








सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि बासुदेवा थाना क्षेत्र के एक गांव में हाेली की रात गांव के एक युवक गाेलु कुमार यादव ने एक नाबालिग काे उसके घर से बुलाया। घर से बुलाने के बाद अपने दाेस्त मुन्ना के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना काे अंजाम दिया। काफी देर तक नाबालिग के नहीं मिलने पर परिजनाें ने घटना की सूचना बासुदेवा थाना पुलिस काे दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने गांव के बाहर बगीचे में नाबालिग काे जख्मी अवस्था में पाया। नाबालिग के साथ आराेपिताें ने दुष्कर्म की वारदात काे अंजाम देने के बाद ब्लेड और चाकू से हत्या की काेशिश भी किया और किशोरी जब बेहोश हो गयी उसे मृत समझ छोड़कर फरार हो गए।



पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आराेपी गाेलु कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आराेपित फरार चल रहा है। एसपी ने बताया कि फरार आराेपी काे गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, अंचल निरीक्षक प्रभारी श्रीनाथ, बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती और पुलिस बल के जवान थे।

