OTHERS

हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब द्वारा भव्य हास्य कवि सम्मेलन आयोजित 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रोटरी क्लब बक्सर की ओर से शनिवार की शाम श्री चंद मंदिर प्रांगण में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम ने बक्सर वासियों को साहित्य और हास्य का अद्भुत संगम प्रदान किया।

 

कार्यक्रम का संचालन मशहूर कवि एवं शायर साबित रोहतासवी ने किया। उन्होंने बक्सर की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक पहचान पर प्रकाश डालते हुए श्रोताओं को अपनी प्रसिद्ध नज़्म “हमारा बक्सर स्वर्ग से बढ़कर” सुनाई। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए कहा  कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा। वरिष्ठ कवि एवं अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बक्सर को राम की नगरी बताते हुए साहित्य और संस्कृति के महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब बक्सर लगातार सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बाढ़ राहत और सामाजिक कार्यों में रोटरी की भूमिका सराहनीय है। रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी सेवा का पर्याय बन चुका है और हर क्षेत्र में समाज को नई दिशा देने का काम कर रहा है। वहीं समारोह के चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन साहित्य और संस्कृति को जीवित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

 

क्लब के समर्पित सचिव एस.एम. साहिल ने कहा कि हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित करना बक्सर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी रोटेरियन और श्रोताओं को धन्यवाद दिया। सम्मेलन में कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को ठहाकों पर मजबूर कर दिया। शिव बहादुर प्रीतम की कविता “काहे के सकुचैल” पर दर्शक खूब हंसे। अरुण मोहन भारवी और पन्नू लाल प्रेमातुर की रचना “जरूरत ब हे तना कमाए के” ने खूब तालियां बटोरी। नंदेश्वर उपाध्याय, राम प्रताप चौबे, साबित रोहतासवी, कैफ़ी फारूकी की नज़्मों ने बक्सर का दिल जीत लिया। वहीं वशिष्ठ पांडे, हृदय नारायण, शशि भूषण, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, राजा रमन पांडे, रत्नेश ओझा राही ने अपनी हास्य कविताओं से महफिल को गुदगुदाया।

कार्यक्रम में रही शानदार उपस्थिति

मौके पर रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ. सी.एम. सिंह, पूर्व सचिव मनोज वर्मा, सुनील कुमार, मंजेश केसरी, आशीष गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, गोपाल केसरी, प्रकाश पांडे, रमाशंकर सिंह, सुदीप खेतान, अमृता केसरी, परशुराम वर्मा, चंदन गुप्ता, नरेश पोद्दार, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन, रोटरेक्ट सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे। लगातार तीन घंटे से अधिक समय तक दर्शकों की उत्साही मौजूदगी और लगातार गूंजती तालियों ने यह साबित कर दिया कि यह कवि सम्मेलन न केवल सफल बल्कि ऐतिहासिक रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button