तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी परिवार की खुशियाँ, 18 वर्षीय रवि की दर्दनाक मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार की सुबह नवानगर थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर दर्दनाक हादसे में एक परिवार की खुशियाँ उजड़ गईं। ठाकुरबाड़ी के पास सड़क पार कर रहे 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ गोलू को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







मृतक की पहचान दावथ थाना क्षेत्र के लीलवछ गांव निवासी स्व. राधेश्याम राम के पुत्र रवि कुमार (18) के रूप में हुई है। वह अपने ननिहाल नवानगर थाना क्षेत्र के नवानगर गांव में रहकर पढ़ाई और काम करता था। बताया जाता है कि वह रविवार की सुबह ननिहाल से अपने घर लौटने के लिए निकला था। ग्रामीणों के अनुसार रबी ठाकुरबाड़ी के पास डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बिक्रमगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल में दम तोड़ा
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे उठाकर नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए सफर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही मृतक के ननिहाल और घर तक पहुंची, कोहराम मच गया। मां और नानी बेसुध हो गईं। घर और गांव के लोग मृतक के स्वभाव और व्यवहार को याद कर फफक-फफक कर रोते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि रबी बहुत मिलनसार और मेहनती लड़का था। किसी को क्या पता था कि अभी तो उसने जिंदगी की शुरुआत ही की थी, और इतनी जल्दी मौत उसे अपने आगोश में ले लेगी।
चालक हिरासत में, ट्रक जब्त
इधर सूचना मिलते ही नवानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने उठाई मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर गति सीमा तय करने और दुर्घटना रोकने के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

