तेज रफ्तार अर्टिगा ने मचाई तबाही, तीन लोग गंभीर घायल, नशे में धुत चालक हिरासत में
शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर ठेला और बाइक में मारी टक्कर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार की शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योति प्रकाश चौक पर शराब के नशे में धुत चालक द्वारा तेज रफ्तार अर्टिगा से एक फास्ट फूड ठेले और राहगीरों को रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ठेला दुकानदार प्रमोद कुमार, एक 6 वर्षीय बालक वंश कुमार और एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। ठेले के समीप खड़ी नवीन कुमार की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।








स्थानीय लोगों की तत्परता से मौके पर अफरा-तफरी के बीच कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी विवेक यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि विवेक शराब के नशे में धुत था और अपनी बहन के घर जा रहा था। इसी दौरान ज्योति प्रकाश चौक पर उसकी अर्टिगा कार का नियंत्रण छूट गया और यह भीषण हादसा हो गया।




नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है जो शराब के नशे में है और घटनास्थल से फरार तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

