हाई स्कूल सिमरी की शिक्षिका तृप्ति को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मेडल
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया से वर्ष 2019-21 में मनोविज्ञान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर मिला गोल्ड




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में जिले की बेटी तृप्ति को वर्ष 2019-21 के लिए मनोविज्ञान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा प्रदान किया गया। तृप्ति को गोल्ड मेडल मिलने पर परिवार समेत उसको जानने वाले लोगों ने गौरवान्वित होने के साथ बधाइयाँ दी है।








ज्ञात हो की तृप्ति स्वर्गीय आरती देवी एवं कैम्ब्रिज स्कूल के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार चौबे की द्वितीय पुत्री है। जिसने शहर के कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वर्ष 2011 में दसवीं की परीक्षा पास कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातक प्रतिष्ठा की परीक्षा पास किया था। जो वर्तमान में हाई स्कूल सिमरी में सीनियर सेकेंडरी शिक्षक के पद पर कार्यरत है।




तृप्ति को दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया से वर्ष 2019-21 के लिए मनोविज्ञान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल मिला है। इसके अलावा मानव विज्ञान संकाय के लिए भी गोल्ड मेडल तृप्ति ने प्राप्त किया। तृप्ति को राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलने पर कैम्ब्रिज स्कूल के निदेशक डॉ मोहन चौबे, उप प्रधानाचार्य के. के.ओझा, रीता सिंह, मीना दास, शशिकांत ओझा, प्रो. दीप्ति समेत अन्य ने बधाइयां दी है।

