CRIME

ढाई करोड़ की हेरोइन बरामद, महिला समेत चार गिरफ्तार, बक्सर पुलिस की बड़ी सफलता

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों से लगभग ढाई करोड़ के हेरोइन के साथ साथ महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जो बक्सर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

 

इस सम्बन्ध में सोमवार को एसपी कार्यालय में डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि डुमरॉव थानान्तर्गत दक्षिण टोला स्थित नाला पर गोलु राय एवं उसके पिता उमेश राय हेरोइन बेच रहा है। प्राप्त सूचना पर एसपी शुभम आर्य द्वारा एन०डी०पी०एस० के SOP के अनुसार एक SIT गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु दक्षिण टोला स्थित नाला पर छापामारी की गई तो पुलिस बल को देखकर लोग भागने लगे शसस्त्र बल की मदद से दो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनकी विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में दोनों के पास से कुल 73 पीस हिरोईन जैसा मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई जिसका कुल वजन 5.5 ग्राम ज्ञात हुआ साथ ही कुल नगद राशि के रूप में 8500/ रू0 भी बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों पिता-पूत्र मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हैं, और यह हिरोईन हम एकौनी के नारायण उपाध्याय के पास से लाकर बेचते हैं।

 

प्राप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा एकौनी के नारायण उपाध्याय के घर छापेमारी करने पहुँची तो अपनी कार की मदद से भागने का प्रयास किया गया जिसे सशस्त्र बल की मदद से नाकाम किया गया तत्पश्चात नारायण उपाध्याय के घर की विधिवत तलाशी ली गई जहां उनके घर के एक कमरे की दीवान पलंग में से एक सफेद रंग की पॉलिथीन में रखा हुआ 2.256 किलोग्राम हिरोईन बरामद किया गया साथ में कुछ पॉलिथीन मिला जिसका कुल वजन 108 ग्राम ज्ञात किया गया तथा दो इलेक्ट्रिक तराजु एवं दो चाकू बरामद किया गया। पुनः कार की तलाशी लेने पर उसमें से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में नारायण उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि हम दोनों पति-पत्नी मिलकर हेरोइन का व्यापार करते हैं। इस संबंध में डुमराँव थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों में डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण टोला के स्व. गाया राय के पुत्र उमेश राय उर्फ़ पुतुल, उमेश राय के पुत्र राजेश राय के पुत्र राजेश कुमार राय उर्फ़ गोलू दोनों आपस में पिता पुत्र है इसके अलावा एकौनी गांव जितेंद्र उपाध्याय के पुत्र नारायण उपाध्याय एवं नारायण उपाध्याय की पत्नी कंचन देवी शामिल है।  वही नारायण उपाध्याय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जो पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके है। छापेमारी के दौरान 311.5 ग्राम हेरोइन (अनुमानित मूल्य-2.5 करोड़) है, कार, 8500 रुपया नकद, 2 चाकू, इलेक्ट्रिक तराजू एवं मोबाईल बरामद हुआ है। छापेमारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया जबकि टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष डुमरॉव थाना संजय कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, संदीप कुमार पाण्डेय डुमरॉव, पु०अ०नि० मतेन्द्र कुमार डुमरॉव थाना, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी डुमराँव थाना, पु०अ०नि० अरूण कुमार सिंह डुमरॉव थाना के साथ सशस्त्र बल डुमरॉव थाना शामिल रही।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button