हेरिटेज स्कूल में मिट्टी के दीयों ने रंग भरने और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
प्रतियोगिता बच्चों के अंदर की प्रतिभा को विकसित करता है : प्रदीप पाठक
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर एवं चरित्रवन दोनों ही शाखाओं में दीपावली के शुभ अवसर पर भिन्नात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में कक्षा प्री- नर्सरी से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव के चित्रों एवं मिट्टी के दीयों में रंग भरने का काम किया। जबकि कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों ने मिट्टी के दीयों को अपने प्रतिभा एवं सोच के आधार पर सुसज्जित करने का काम किया। कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक रंगोलियो का निर्माण किया। प्रत्येक रंगोलियां अपने आप में किसी किसी न किसी सामाजिक संदेश को दर्शाती हुई दिखीं।
सभी बच्चों के कलाकृतियों का अवलोकन निदेशक प्रदीप कुमार पाठक, प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक प्राचार्य सुषमा पाठक एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों के लिए समुचित पुरस्कार की घोषणा की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्कूल परिवार ने बच्चों में ईमानदार सोच के प्रति जागरूकता, भ्रष्टाचार विमुक्तिकरण एवं संस्कृतियों के विकास से समाज को परिवर्तित करने की बात कही।
नन्हे बच्चों के छुपे हुए प्रतिभा को विकसित करने की इस सोच एवं पहल के लिए विद्यालय परिवार ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक ने बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु सहृदय धन्यवाद दिया एवं अपने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सफल भविष्य की कामना की।