OTHERS

हेरिटेज स्कूल के संस्थापक स्व. दिलीप पाठक की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी 

विद्यालय परिसर में पुण्यतिथि सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को हेरिटेज स्कूल,अर्जुनपुर एवं श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी, स्व० दिलीप कुमार पाठक के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिवार अपने प्रेरणा स्रोत की सादर स्मृति में उनकी पुण्यतिथि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ स्वर्गीय दिलीप पाठक की विद्यालय परिसर में अवस्थित प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण करते हुए शुरू हुई। माता पिता, परिवार, गुरुजन, स्नेहीजन, अभिभावक मित्र एवं तमाम उनके चाहने वाले सगे संबंधियों के साथ साथ विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक ,विद्यालय के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त उनके अभिभावकों ने पुष्प, एवं पुष्प माला अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने अपने संस्थापक को अध्यात्म पर आधारित वंदना नृत्य को प्रस्तुत करते हुए श्रद्धांजलि दी, जबकि शास्त्रीय संगीत की अलख जगाने वाली बक्सर की बेटी हम सबकी गौरव बहन स्वीकृति मिश्रा ने अपने भाव के शब्दों को संगीत के स्वर में पिरोकर  अपने बड़े भाई को श्रद्धांजलि दी। दूसरी तरफ संगीत के पुरोधा शिक्षक संकटमोचन मिश्रा एवं हम सभी के चहेते आवाज के जादूगर हम सभी के प्रिय गुड्डू पाठक ने अपनी स्नेह एवं भावनाओं को श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित किया।

 

कार्यक्रम में दिलीप पाठक स्पोर्ट्स मीट-2024 के भिन्नात्मक समूह खेलों के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर श्रीनिवास चतुर्वेदी एवं पुष्पेंदु मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम  में संस्थापक के स्नेही जनों के अतिरिक्त अतिथियों में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, डॉक्टर श्याम जी मिश्रा, अरुण मिश्र, जगदीश तिवारी, बड़े भाई गोपाल त्रिवेदी, डॉक्टर आशुतोष सिंह, राहुल आनंद, प्रदीप ओझा, डॉक्टर सत्येंद्र ओझा, निर्मल सिंह, सरोज कुमार, श्री भगवान पांडे, शिवानंद सिंह, नेमतुल्लाह फरीदी,  रविराज, हामिद रजा खान,  रामानंद मिश्रा, दीपक पांडे, दीपक अग्निहोत्री, श्याम नारायण मिश्र, नीलामबुज द्विवेदी, अमित पांडे, अभिनंदन, ब्रजेश सिंह, शेषनाथ दुबे, डॉक्टर सत्यनारायण सिंह, मुन्ना पांडे, दुर्गेश चौबे, मुन्ना पाठक, उपेन्द्र पाठक, अखिलेश पांडे, ऋषिकेश त्रिपाठी, रामनाथ तिवारी, श्रवण तिवारी, सुदीप प्रताप सिंहआदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

अतिथियों ने अपने चहेते स्वर्गीय दिलीप पाठक की स्मृति में विद्यालय परिसर में  कई अनमोल पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के संबोधन में विद्यालय के प्रेसिडेंट ने स्वर्गीय दिलीप पाठक के जीवन  का परिचय देते हुए उनके उद्देश्यों एवं सपनों के साकार करने की बात कही जबकि, उनके गुरुजनों श्याम जी मिश्रा एवं जगदीश तिवारी ने अपने प्रिय विद्यार्थी के प्रति प्रेम एवं उद्गार को व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। जबकि विधायक संजय कुमार तिवारी, प्रदीप ओझा एवं गोपाल त्रिवेदी ने अपने अनुज भ्राता के प्रेम, स्नेह एवं व्यवहार कुशलता से अवगत कराया। डॉक्टर आशुतोष ने जहां अपने मित्र के प्रति श्रद्धांजलि करते हुए सदा विद्यालय  परिवार के साथ बड़े भाई के रूप में खड़े रहने की बात कही वही अभिभावक श्री भगवान पांडे ने अपने प्यारे दिलीप पाठक के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए भावुक हुए। दीपक पांडे सहित डॉक्टर श्रवण ने अपने बड़े भाई को अपना अभिभावक बताते हुए अपनी यादों को साझा किया।


विद्यालय के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक ने ये वादा किया मैं आप सभी अभिभावकों के दिशा निर्देश के आलोक में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक के सेवक के रूप में सदा तत्पर रहते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए अपने लहू के अंतिम बूंद तक प्रतिबद्ध रहूंगा। अंततः राहुल आनंद  ने अपने मित्र के विशाल हृदय असीम प्रेम और मित्रता की मिसाल देते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि के साथ साथ नम आंखों से सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button