हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर में 77 वां गणतंत्र दिवस भव्यता व देशभक्ति के रंग में संपन्न
ओजस्वी भाषण, रंगारंग प्रस्तुतियों और विद्यार्थियों के अद्भुत प्रदर्शन से गूंजा विद्यालय परिसर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर, बक्सर (+2 स्तरीय) में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन द्वारा देश के अमर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप कुमार पाठक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
देशभक्ति नारों के बीच अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
देशभक्ति नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए विद्यालय अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व एवं इसके पीछे हुए संघर्षों को विस्तार से रेखांकित किया।
संविधान, लोकतंत्र और नेतृत्व पर ओजस्वी विचार
विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन से सभी को अभिभूत कर दिया। उन्होंने लोकतांत्रिक गणराज्य की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए भारतीय संविधान एवं उसकी प्रस्तावना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही बच्चों को सीखने की कला के साथ संयुक्त शिक्षा ग्रहण कर एक सफल, सशक्त एवं समाज का नेतृत्व करने वाले नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी ने अपने विचारों के माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम से लेकर गणराज्य की स्थापना तक की ऐतिहासिक यात्रा से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराते हुए संविधान की रक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बना देशभक्तिमय माहौल
इसके बाद आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हेरिटेज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ओजपूर्ण भाषणों, देशभक्ति गीतों एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से पूरे परिसर को देशभक्तिमय बना दिया। बच्चों ने हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा में गणतंत्र दिवस पर अपने स्वतंत्र एवं प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं दित्या पाठक, साक्षी, अनमोल, शौर्य, हिमांशु, अमृत, भव्या, स्नेहांश, रोशन, अर्चित, श्रेष्ठ, प्रांजल, सूरज, रूपेश, नित्या, कार्तिक, शिवांश, राजवीर, डुग्गू, कृष्णा कुमार, पुष्टि, अंजली, आर्या, जाह्नवी, तेजश्री, राजलक्ष्मी, दिव्यांशी, खुशी, अंश ओझा, परी, प्रशांत, प्रियांशी, ऋषभ, आरोही, आस्था, मनीषा, रौशनी, अनन्या, अनुष्का, इच्छा, प्रतीक्षा, सारांश, आयत, लीना, श्रेया, कृति, आदित्री, आकांक्षा, अंशिका, श्रुति चौबे, आयुषी, वंदना, परी सिंह सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

छात्रों ने किया सफल संचालन, शिक्षकों के योगदान की सराहना
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 8 के छात्र दक्ष पाठक एवं कक्षा 9 की छात्रा शिवानी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पुषपेंदु मिश्रा ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं — मनीष कुमार पांडे, सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, अंकुर पांडे, अजय सिंह, विमलाकर मिश्रा, ओमप्रकाश, विजय कुमार चौबे, विवेक चौधरी, राजेश कुमार, विश्वास (संगीत शिक्षक), सुशील शर्मा, बृजेंद्र मिश्रा, प्रवल कुमार, दिलीप दुबे, अनिल तिवारी, शुभ्रा, मिनू कुमारी, एस.के. पाण्डेय, अखिलेश दुबे, अभिषेक रंजन, आर.एन. मिश्रा, अलका कुमारी, नगमा, खुशबू, मोनिका, मीनू, स्नेहा, सुमनलता, सना परवीन, आलिया, अंशु, प्रियंका, रंजना, प्रीति, सुमन, पूनम कुमारी सहित सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले सुदीप कुमार पाठक एवं नंदन पाठक को विशेष धन्यवाद दिया गया।





