OTHERS

 हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, सीबीएसई टॉपर को किया गया सम्मानित 

जीवन में कई बार आने वाली मुश्किलों से निराश न होते हुए,नई चुनौतियों का सामना मजबूत हौसले और सही निर्णय के साथ लक्ष्य का निर्धारण करें : डॉ प्रदीप पाठक

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के अग्रणी विद्यालय में शुमार होने वाले हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर में रविवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। श्री ईश्वर मुनि  एजुकेशनल एंड वेलफेयर  ट्रस्ट एवं रूटर एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत सीबीएसई संबद्ध (10+2) हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया। इस “प्रतिभा सम्मान समारोह” में सभी सफल  छात्र अपने अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। विद्यालय के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक और प्राचार्या डॉ सुषमा कुमारी ने अपने अपने उद्बोधन में छात्रों को शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष प्रदान किए। सफल बच्चों में समर्थ वर्मा ( जिला टॉपर), स्नेहा (द्वितीय स्थान), आदित्य वर्मा के साथ अन्य सभी छात्रों को पदक, स्मारिका, प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में सभी उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया।

 

डॉ प्रदीप पाठक ने अपने सारगर्भित संबोधन में बच्चों को करियर संबंधी कई बातें समझाई और शिक्षा के नए आयाम और स्रोत के बारे में बताया। डॉक्टर प्रदीप पाठक ने अपने वक्तव्य में उन बच्चों का भी हौसला बढ़ाया जिन्होंने  किसी न किसी कारण से कुछ कम अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि  जीवन में कई बार आने वाली मुश्किलों से निराश न होते हुए,नई चुनौतियों का सामना मजबूत हौसले और सही निर्णय के साथ लक्ष्य का निर्धारण करते हुए करना चाहिए। अपने अभिरुचि के अनुसार अपने विषयों की जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ उसे महसूस करने की आवश्यकता है जो जीवन में कभी भी विफल नहीं होने देगा।  चकाचौंध की दुनिया से हटकर दिवा स्वप्न देखने के बजाय  शांत चित्त से अपने लक्ष्यों  की नियमित साधना की आवश्यकता है।

 

प्राचार्या सुषमा पाठक ने उपस्थित सभी सफल छात्रों खासकर लड़कियों के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की। सुनीता विलियम्स के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि लड़कियों में उतना ही दमखम है और आज बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं। इसके लिए उन्होंने माता पिता की महती भूमिका पर बल दिया। विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें आगे बढ़ने में माता पिता, उनके संस्कार और शिक्षकों के परिश्रम की प्रशंसा की। करियर काउंसलर के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित आनंद मिश्रा ने करियर के चुनाव हेतु सदैव विद्यालय परिवार के तरफ से बच्चों को तत्परता से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

अंततः डॉ प्रदीप पाठक ने विद्यालय के स्मृति शेष संस्थापक दिलीप कुमार पाठक जी के सपनों को साकार होने का श्रेय विद्यालय के सभी परिश्रमी शिक्षकों के उचित एवं नियमित प्रयास एवं निर्देशन को दिया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button