OTHERS

बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ रोटरी क्लब ने 116 परिवारों के बीच  वितरित की राहत सामग्री

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न भीषण बाढ़ की परिस्थिति में रोटरी क्लब बक्सर द्वारा एक सराहनीय एवं मानवीय पहल करते हुए बृहस्पतिवार को चौसा प्रखंड अंतर्गत नरबतपुर, अखौरी गोला, चौसा बाजार वार्ड संख्या 1, 2 और 12 में बाढ़ से प्रभावित 116 जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई।

 

इस राहत वितरण कार्यक्रम में बाढ़ से पीड़ित परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुएं प्रदान की गईं, जिससे वे आपात स्थिति में कुछ राहत की सांस ले सकें। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एस. एम. साहिल, प्रोजेक्ट चेयर मनोज वर्मा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मीना सिंह, नगर चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज यादव, समाजसेवी राजकुमार सिंह, संजय सिंह, उज्जवल महिला विकास केंद्र के रामाशंकर सिंह समेत क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। वही आर्थिक सहयोग देने वाले में राजेश केशरी, मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष कुमार पाण्डेय, निर्मल कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, एस. एम. साहिल, मीरा देवी, डॉ. सी. एम. सिंह, डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव,  रियासत अली, सौरभ कुमार तिवारी, राजेश गोयल, मंजेश केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सीए कुमार सागर, संजय कुमार सर्राफ, परशुराम वर्मा, प्रदीप कुमार चौरसिया एवं अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

 

रोटरी क्लब अध्यक्ष ने बताया कि राहत कार्यों की यह श्रृंखला यहीं नहीं रुकेगी। अगले चरण में चक्की, अहिरौली, केशोपुर जैसे अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी राहत शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जाएगी। बाढ़ जैसी आपदा की इस घड़ी में रोटरी क्लब बक्सर का यह प्रयास न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है, बल्कि यह अन्य संस्थाओं और आम नागरिकों को भी आगे आकर पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button