बक्सर में दिल दहला देने वाली घटना, मां 5 साल के बेटे संग गंगा में कूदी, मछुआरों ने बचाई जान


जिले के वीर कुंवर सिंह पुल से रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ गंगा नदी में कूद गई। गनीमत रही कि पुल के नीचे मछली पकड़ रहे मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए नाव से दोनों को बाहर निकाल लिया, जिससे मां-बेटे की जान बच सकी।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला व बच्चे को अपने साथ लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला उत्तरप्रदेश के बसंतपुर गांव के अनुसूचित बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है। हालांकि महिला ने किन कारणों से अपने बेटे के साथ आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और महिला से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मां-बेटे दोनों सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मछुआरों की सूझबूझ और तत्परता की सराहना की, जिनकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
वीडियो देखें :





