OTHERS

 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पांडेय पट्टी में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का डीएम ने किया उद्घाटन 

सभी प्रखंडों के 19 चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पांडेय पट्टी में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान डीएम द्वारा टीकाकरण सत्र में 14 नवजात शिशु एवं 03 गर्भवती माताओं को टीकाकरण से आच्छादित किया गया।

बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए पूर्व से जिले के लगभग 1900 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र का प्रत्येक माह आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 47600 बच्चों को पूर्ण टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य है। परंतु कुछ बच्चे अभी भी पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह जाते है। इस लक्ष्य के शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए चरणबद्ध तरीके से राज्य के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को टीकाकरण करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। बक्सर जिले में प्रथम चरण में सभी प्रखंडों के दो-दो (22) चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण की शुरूआत 15 सितंबर 2024 से किया गया है।

शुक्रवार को द्वितीय चरण का उद्घाटन मंत्री, स्वास्थ्य विभाग बिहार के द्वारा सारण जिलान्तर्गत सोनपुर प्रखण्ड के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शाहपुर से किया गया है। जिले में द्वितीय चरण के लिए सभी प्रखण्डों (चौगाई एवं केसठ को छोड़कर) के 19 चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, पांडेय पट्टी में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, श्वेता सिंह एवं एएनएम किरण कुमारी पदस्थापित है। यह संस्थान प्रत्येक कार्य दिवस को संचालित है। यहाँ पर स्वास्थ्य उपलब्ध OPD- ओपीडी सेवा सुबह 09ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक। निःशुल्क जाँच- 14 प्रकार के एवं निःशुल्क औषधि 151 प्रकार की उपलब्धता है।  NCD कार्यक्रम अन्तर्गत बी0पी0, सुगर, कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग सुविधा की उपलब्धा। प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसवोपरांत देखभाल।  नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार। परिवार नियोजन सेवा सघन की उपलब्धता प्न्ब्क् अंतरा गर्भनिरोधक सुई, छाया माला एन, निरोध की उपलब्धता। परामर्श एवं देखभाल सेवा। योग एवं वेलनेस सेवा।

कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखण्ड, बीडीओ सदर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एण्ड मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, एसएमसी – युनिसेफ, वीसीसीएम-युएनडीपी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button