प्रधान शिक्षक गोपाल जी राय ने लिया प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में पदभार, विद्यालय परिवार ने किया भव्य स्वागत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक गोपाल जी राय ने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, सदर प्रखंड में औपचारिक रूप से अपना योगदान दिया। उनके आगमन को विद्यालय परिवार ने बेहद उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय गणमान्य जनों ने भाग लिया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समन्वयक ज्ञानचंद राय ने की, जबकि मंच संचालन की ज़िम्मेदारी धनंजय मिश्रा ने निभाई।






सभा को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक श्री गोपाल जी राय ने कहा कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जाएगा। साथ ही पोषक क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कर, उनकी नियमित उपस्थिति के लिए विद्यालय परिवार के साथ मिलकर कार्य करूंगा। सभा को प्रभाकर दुबे (प्राचार्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अहिरौली), राम शंकर चौधरी, सहित अन्य शिक्षाविदों ने भी संबोधित किया और श्री राय को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर भाजपा नेता सोनू राय, कृष्ण बिहारी राय, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावक भी उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने मिलकर इस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। वही भूपेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, विंध्यवासिनी दत्त, मनीष राय, सुधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, गीता शर्मा, रानी कुमारी, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे, जिनकी सहभागिता ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने गोपाल जी राय को उनके भविष्य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि विद्यालय की गुणवत्ता और नाम जल्द ही नई ऊंचाइयों को छुएगा।
वीडियो देखें :

