OTHERS

कटाव की त्रासदी झेल चुके जवाईनिया गांव में पीड़ितों के लिए खाट लेकर पहुंची युवाशक्ति की टीम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

युवा नेता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह के नेतृत्व में युवाशक्ति की टीम गुरुवार को तीसरी बार भोजपुर जिला के जवइनिया गाँव पहुंची। गांव में अब कटाव के साथ-साथ भीषण बाढ़ के आगोश में है और मुख्य सड़क व नगर से पूरी तरह कट चुका है। वहाँ जाने के लिए नाव के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

 

कटाव में पूरी तरह बर्बाद हो चुके गांव में घर-द्वार खो चुके लोग बांध पर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं और बरसात के मौसम में जमीन पर ही सोने को मजबूर हैं और हर समय साँप, बिच्छू आदि का खतरा बना रहता है। पहली बार और दूसरी बार की राहत सामग्री वितरण के दौरे से वहाँ की दयनीय स्थिति से युवाशक्ति की टीम भली भांति परिचित थी। स्थिति देखते हुए पीड़ित परिवारों को सोने के लिए खाट की आवश्यकता महसूस हुई थी। जिसकी पूर्ति के लिए बक्सर से पिकअप पर खाट का एक खेप लाद कर बिहिया लाया गया। फिर बिहिया से नाव पर खाट लादकर दस किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जवइनिया गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवारों के बीच खाट वितरण किया गया।

 

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए युवाशक्ति टीम की सराहना की और कहा कि इतना कठिन रास्ता तय करके आपलोग हमलोगों की सहायता के लिए जवइनिया पहुँचे हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाय, कम है। खाट पर सोने से साँप, बिच्छू आदि का खतरा थोड़ा कम होगा। राहत सामग्री वितरण हेतु दौरे में वजीर, ओंकार मिश्रा, आशुतोष दुबे व अन्य सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button