हाजत में बेल्ट से फांसी लगाने के मामले में, एसपी ने सिमरी थानाध्यक्ष समेत तीन को किया निलंबित
ड्यूटी के कर्तव्य में लापरवाही एवं हाजत नियमों के उल्लंघन मामले में एसपी ने की कार्रवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को सिमरी थाने के हाजत में शराब पीने के आरोप में बंद आरोपी ने अपने बेल्ट से ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में जांचोपरांत एसपी शुभम आर्य ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं हाजत नियमों के उल्लंघन मामले में सिमरी थानाध्यक्ष समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धनहा गांव निवासी नंद बिहारी खरवार के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार खरवार शनिवार को शराब पीकर अपने पिता तथा अन्य परिजनों से विवाद कर रहा था। जिससे मृतक के पिता नंद बिहारी खरवार ने डायल 112 को कॉल किया तत्पश्चात डायल 112 की टीम पहुंची और शराब पीने के आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी ले गयी जहां जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि होने पर नंद बिहारी खरवार से आवेदन लेकर राजेश कुमार खरवार को सिमरी थाना को सुपुर्द किया। जहां सिमरी पुलिस उसे हाजत में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद ही उसने अपने बेल्ट को ही फंदा बना हाजत में ही फांसी लगाने का प्रयास किया और दम घुटने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल उसे लेकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया तत्पश्चात पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकितस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।



घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य द्वारा मामले का जाँच कराया गया। जिसमे स्पष्ट हुआ की ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा हाजत नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस आरोप में एसपी द्वारा सिमरी थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार, ओडी पदाधिकारी सीताराम चौधरी एवं चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

