गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में परियोजना कार्य का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नेहरू नगर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में परियोजना कार्य का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के वर्ग एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कार्यक्रम में सौर परिवार, बीज अंकुरित, अर्ली मैन और पृथ्वी दिवस बचाओ के बारे में मॉडल बनाकर दर्शाया गया। जिसका अवलोकन स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश पटेल एवं प्राचार्या दीपाली चौधरी द्वारा किया गया।








प्राचार्या दीवाली चौधरी ने कहा कि बच्चों के अंदर विज्ञान का विकास के उद्देश्य से ऐसे आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाया है। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया उम्मीद है आगे और बेहतर करेंगे। कार्यक्रम में काजल सिन्हा, स्नेहा पांडे, अंशु कुमार, अखिलेश यादव, शीला कुमारी, रूबी पटेल, परवेज आलम, तरुण सिन्हा, और दीपा सिन्हा तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में जानवी चौबे, सुमन यादव, अंशिका गुप्ता, अमन चौहान, अनय पटेल, आरव केसरी, प्रतीक कुमार, शाश्वत, अंकित सिंह और प्रियांशु समेत अन्य ने मॉडल प्रस्तुत किया।




