OTHERS

गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर लहराया परचम, नौ का नवोदय में हुआ चयन 

गुरुकुल पब्लिक स्कूल नेहरू नगर द्वारा नवोदय एवं सैनिक स्कूल की प्रतियोगी परीक्षा के लिए अलग से कोचिंग की है व्यवस्था 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के सोहनीपट्टी नेहरू नगर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग 6  के प्रवेश परीक्षा में पास करके विद्यालय का नाम रौशन किया l वर्ष 2025 में कुल 9 बच्चों का चयन हुआ है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ज्ञात हो की स्कूल के अनुभवी शिक्षकों द्वारा नवोदय एवं सैनिक स्कूल की प्रतियोगिता की तैयारी अलग से कोचिंग कराया जाता है। बच्चों को सफलता पर स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों में ख़ुशी का माहौल है। वही गुरुवार को स्कूल में पहुंचे बच्चों को विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश पटेल (MBA from Symbiosis, Pune) एवं प्रधानाध्यापिका दिपाली चौधरी ( M.A from North Bengal University, Darjeeling) द्वारा मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाया गया। एवं बच्चों के उज्जवन भविष्य की कामना की गयी।

 

वर्ष 2025 में नवोदय के लिए चयनित बच्चों में ब्रह्मपुर के मुन्ना साह के पुत्र आनंद कुमार, जिगना के अरुण कुमार के पुत्र आयुष्मान शेखर, सोहनी पट्टी के बृजभूषण शर्मा के पुत्र कृष शर्मा, भटौली के अमित यादव के पुत्री प्रीति कुमारी, बसाव कला के गणेश सिंह के पुत्र सन्नी कुमार, बसाव कला के सुनील कुमार सिंह के पुत्री सुप्रिया कुमारी, डुमराव के उपेंद्र सिंह के पुत्र देवव्रत कुमार, जरीगावा के विजय चौबे के पुत्र हरिओम चौबे एवं पांडेय पट्टी के जितेंद्र कुमार की पुत्री सोनम कुमारी ने सफलता हासिल की है।

 

निदेशक ओमप्रकाश पटेल ने कहा कि हरेक साल मेरे विद्यालय से 10 से 11 बच्चों का चयन होता है l इस बार जो अभिभावक को इच्छा हो अपने बच्चे को नवोदय की प्रतियोगी परीक्षा दिलाकर सफलता पाना चाहते हो तो यथाशीघ्र संपर्क कर सकते है संपर्क सूत्र: 9308833874; 9308966930 .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button