सीएससी संचालक से साढ़े तीन लाख की हुई लूट, विरोध करने गए युवक को भी मारी गोली हुई मौत
साेवा में पिछले पांच वर्षो से चला रहा है सीएससी, लूट कर भाग रहे अपराधियो को सोनू से घेरने का किया प्रयास




न्यूज विजन । बक्सर
गुरूवार की शाम डुमराव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव के समीप बैंक ऑफ इंडिया के सीएससी संचालक से लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई। वही बीच बचाव करने गए दूसरे युवक को भी अपराधियो ने गोली मार दी। जिसका अस्पताल जाने से पहले ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धरौली गांव के मनोज यादव सोवा में सीएससी चलाता था। जो शाम को अपना सीएससी बंद कर घर जा रहा था। इसी बीच सोवा गांव के बाहर जैसे ही मनोज यादव पहुंचे चार अपराधियो ने सीने पर रिवाल्वर सटा साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और पैर में गोली मार दिया और चलते बने। जिसके बाद मनोज से आगे कुछ लोगो को देख चिल्लाया इसी बीच मौके पर संजीव यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव पहुंच कर अपराधियो को घेरने का प्रयास किया। लेकिन अपराधियो ने सोनू को गोली मार दी जिसको इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई वही मनोज यादव को पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।








जख्मी धरौली के मनोज यादव का इलाज रघुनाथपुर सीएचसी में किया गया। जिसके बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि आरोपियों के संबंध में अभी कुछ नहीं बता सकें है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही एसपी मनीष कुमार भी अस्पताल पहुंच पुछताछ कर रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

