डीएम ने चौसा अंचल के निरीक्षण के दौरान अमीनो के कार्यों की समीक्षा, भू समाधान पोर्टल की ली जानकारी




न्यूज विजन । बक्सर
बृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा अंचल कार्यालय चौसा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बायोमैट्रिक की उपस्थिति की समीक्षा की गई। सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को बायोमैट्रिक में ससमय उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया।
डीएम के द्वारा अमीन के कार्यों की समीक्षा की गई एवं भू समाधान पोर्टल की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अंचलाधिकारी चौसा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अखौरीगोला, बनारपुर प्रखंड चौसा में जननी जीविका महिला सेनेटरी पैड उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया गया एवं डीपीएम जीविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, डीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

