एसपी को सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने चंद्रयान 3 मॉडल की बांधी राखी,किया मंगल जीवन की कामना




न्यूज विजन । बक्सर
एसपी मनीष कुमार को भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड की बहनों ने रक्षासूत्र बांध उनकी लंबी उम्र और मंगल जीवन की कामना की तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। विद्या मंदिर की बहनों ने खास उनके लिए चंद्रयान 3 के मॉडल वाला राखी बनाया था, जिसे उन्हे बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्राओं ने मौके पर उपस्थित कई अन्य पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधा।
विद्यालय के आचार्य कुणाल कुमार द्वारा छात्राओं को प्रेरणा स्वरूप दो शब्द कहे जाने के आग्रह किए जाने पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि “कठिन मेहनत और लगन से आगे बढ़ो भविष्य तुम्हारा होगा। देश को सच्चे प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टर, वैज्ञानिक और शिक्षकों की जरूरत है, आप किसी क्षेत्र मे जाएं देश की सच्ची सेवा करें और एक अच्छा इंसान बनना सबसे जरूरी है। विद्यालय की बहनों ने समाज को सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए नहर सिंडिकेट व किला मैदान के पीछे के सेवा बस्ती में रहने वाले बच्चों और पुरुषों को सम्मानपूर्वक आरती उतारा, तिलक लगाया तथा राखी बांधकर इस खुशी के अवसर पर मिष्ठान और टॉफियां भी बांटी। बालिका खंड विद्यालय द्वारा सेवा बस्तियों में चलाए जा रहे छोटे बच्चों के चार संस्कार केंद्रों पर भी जाकर राखी बांधा। इस सामाजिक समरसता अभियान में आचार्य कुणाल कुमार, आचार्य अनुभव आनंद, पूर्व छात्रा ग्रेसिया मानवी, छात्रा रिद्धि, आस्था, अंकिता, रितु, जूही, जिज्ञासा, जाया और शालू ने अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने इस कार्य को सामाजिक सौहार्द व बच्चों में आत्म बल और राष्ट्र प्रेम जागृत करने वाला बताया।

