भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री शक्तिपीठ बक्सर के 12वें वार्षिकोत्सव एवं तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ


न्यूज़ विज़न। बक्सर
गायत्री शक्तिपीठ, जेल रोड बक्सर के 12वें वार्षिकोत्सव समारोह सह तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ भव्य कलश यात्रा द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर पूरा शहर आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर नजर आया।
सुबह शक्तिपीठ परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामरेखा घाट पहुंची। वहां विधि-विधान के साथ गंगा पूजन संपन्न कराया गया। इसके उपरांत सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर गंगा जल लिया और नगर भ्रमण करते हुए पुनः गायत्री शक्तिपीठ परिसर पहुंचीं। इस दौरान “हम बदलेंगे, युग बदलेगा”, “गायत्री माता की जय” जैसे उद्घोषों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रियों का स्वागत किया। कलश यात्रा के शक्तिपीठ पहुंचने पर विधिवत आरती की गई, जिसके साथ ही वार्षिकोत्सव एवं महायज्ञ के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा हुई। आयोजन में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन, श्रद्धालु एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
सायंकालीन कार्यक्रम में शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे टोली नायक श्री सुरेंद्र सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा युग संगीत और प्रवचन प्रस्तुत किया गया। अपने प्रवचन में उन्होंने गायत्री माता को कामधेनु बताते हुए कहा कि गायत्री साधना से व्यक्ति के जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति संभव है। उन्होंने कहा कि आत्म निर्माण ही युग निर्माण का सशक्त आधार है और इसके लिए सद्बुद्धि, सद्भावना एवं सत्कर्म आवश्यक हैं।

गायत्री शक्तिपीठ, जेल रोड के ट्रस्टी रामानन्द तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों का दशविध स्नान, श्रृंगार एवं विधिवत पूजन के उपरांत नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया जाएगा। महायज्ञ के दौरान विविध संस्कार कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। संध्या समय पुनः प्रवचन एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने आगे बताया कि 17 दिसंबर को महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात पूर्वाह्न 10:30 बजे से 12:30 बजे तक विशेष रूप से छात्र एवं युवाओं के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में देश के नामचीन मोटिवेटर युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों और सफलता के विभिन्न सूत्रों से अवगत कराएंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं, छात्रों एवं युवाओं से कार्यक्रम में भाग लेकर आध्यात्मिक एवं वैचारिक लाभ उठाने की अपील की है।
वीडियो देखें :





