पांच अप्रैल को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन
बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं पूर्णतः वातानुकूलित है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है : अंकुर राय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 5 अप्रैल को बिहार के महामहिम आरिफ मोहम्मद खान द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित ‘BIRLA GROUP OF INSTITUTIONS’ द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करेंगे। जिसकी जानकारी शुक्रवार को वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने दी।








श्री राय ने बताया कि यह विद्यालय स्थानीय समाज के ज्ञानार्मुखी सुधीजनों की आकांक्षाओं से प्रेरित होकर शिक्षार्थियों के नवजागरण और समसामयिक शिक्षा के लिए अलख जगाने के स्तम्भ के रूप में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में राज्यपाल का आगमन होने जा रहा है। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय गृह-राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री (बिहार सरकार) अशोक चौधरी, निवर्तमान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जी, औरंगाबाद निवर्तमान सांसद सुशील सिंह, झारखण्ड उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस एस. एन पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज (पूर्व डी जी पी, बिहार) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।




विद्यालय के प्रबंध निदेशक ई० अंकुर राय ने बताया कि इस उद्घाटन का विद्यालय परिवार एवं समस्त जिले वासियों को बेसब्री से इंतज़ार था। ‘BIRLA GROUP’ के सुयोग्य शिक्षकों के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं पूर्णतः वातानुकूलित यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्घाटन के साथ ही नए सत्र 2025-26 की शुरुआत होगी जिसमें विद्यालय को पूर्ण रूप से CBSE द्वारा 12वी तक की मान्यता प्राप्त हो जाएगी। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस नए सत्र में छात्रों के स्वर्णिम भविष्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से ही IIT एवं MEDICAL / NIIT की परीक्षाओं के लिए PREPARE किया जाएगा। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए विद्यालय में अवस्थित BIRLA SPORTS अकादमी पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा, जिसमें बच्चों को HORSE RIDING, SHOOTING RANGE, SWIMMING POOL, FOOTBALL, CRICKET, TENNIS और VOLLEYBALL का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल मिलाकर बक्सर में शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल MILESTONE साबित होगा।

