आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में बुधवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत में काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना दोपहर करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी दिनेश यादव (45 वर्ष), पिता जगदीश सिंह के रूप में हुई है।






घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश यादव खेत में धान की रोपनी के लिए पटवन (सिंचाई) कर रहे थे। इसी दौरान मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी और देखते ही देखते एक जबरदस्त चमक के साथ आकाशीय बिजली सीधे दिनेश यादव के ऊपर आ गिरी। बिजली की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। घटना के समय मृतक के भाई खेत के समीप भैंस चरा रहे थे। बिजली गिरने की जोरदार आवाज सुनते ही वे भागकर खेत की ओर पहुंचे। साथ ही अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर दौड़े चले आए। वहां पहुंचने पर देखा कि दिनेश यादव अचेत अवस्था में पड़े हैं। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें पास के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दिनेश यादव के निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जनप्रतिनिधियों ने की शोक-संवेदना व्यक्त, मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि विनोद राय, जिला परिषद सदस्य पूजा देवी, उप मुखिया कमलेश गुप्ता समेत कई समाजसेवी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत मद से पीड़ित परिवार को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, घटना की सूचना पर चौसा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को मौसम अलर्ट के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि ऐसे हादसों से लोगों को सतर्क किया जा सके।

